
ज़ीरकपुर : ढकोली में एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रिंटिंग प्रेस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरी तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल छपाई के लिए किया जाता था। मिली जानकारी के अनुसार आग बड़ी संख्या में कागज के रोल होने के कारण लगी।
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दुकान जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ।
