खन्ना : दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर सेलिब्रेशन बाजार में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्राले की टक्कर से कार पलट गई। बीच सड़क पलटी कार में फंसे लोगों को राहगीरों ने बाहर निकाला और हिम्मत दिखाते हुए कार को सीधा किया। तब तक सड़क सुरक्षा फोर्स भी पहुंच गई थी। सड़क सुरक्षा फोर्स ने हादसे में घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान नेहा जैन निवासी रेलवे कालोनी शेरपुर और इनके रिश्तेदार सौरव जैन निवासी जैन कालोनी नजदीक एसपीएस अस्पताल लुधियाना के तौर पर हुई है। सड़क सुरक्षा फोर्स के थानेदार गुरविंदर कुमार ने बताया कि जैसे ही कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली तो वे 5 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गए।
तब तक लोगों ने पलटी कार को सीधा कर दिया था। जानकारी के अनुसार कार में करीब 6 लोग सवार थे, जो पटियाला से लुधियाना वापिस जा रहे थे। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद फरार हुए ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है।