होशियारपुर : युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हलका दसूहा अधीन मुकेरियां हाइडल नहर के पावर हाउस 5 नजदीक गांव टर्कियाना से एक 28 वर्षीय युवती का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकाल कर 72 घंटे पहचान के लिए दसूहा सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिाय है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवती प्रवासी नेपाल की रहने वाली है। थाना प्रमुख ने बताया कि पावर हाउस 5 पर तैनात अधिकारियों ने थाने में बताया कि नहर में किसी महिला का शव तैरता दिखाई दे रहा। जिसके बाद थाने के अधिकारियों को भेज शव को नहर से निकला और कब्जे में ले लिया। युवती के शव मिलने की सूचना आस-पास के जिलों में भी दे दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।