फिरोजपुर : नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जलोके गांव की रहने वाली अंजू नाम की 14 वर्षीय लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। लापता नाबालिगा की पहचान अंजू के तौर पर हुई है। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अंजू के परिवार के मुताबिक उसे आखिरी बार 22 नवंबर की रात को देखा गया था। नाबालिग की परिजनों ने बताया कि वह अक्सर पबजी गेम खेलती थी। 22 तारीख को जब परिवार वाले सो गए, इसी दौरान अंजू बिना किसी को बताए घर से निकल गई।
उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। परिवार ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कैमरे में वह गांव की गलियों में अकेले घूमती हुई दिखाई दे रही थी। रास्ते में कुत्ते भी भौंक रहे है, लेकिन अंजू मासूमियत से जा रही थी। अंजू को अकेले जाते हुए देखा गया लेकिन कुछ देर बाद वह नजर नहीं आई और करीब एक हफ्ते बाद भी अंजू का कोई पता नहीं चला। परिवार ने पुलिस से भी शिकायत की है और परिवार का कहना है कि पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है और न ही उनकी बेटी को ढूंढ रही है।
परिवार ने पुलिस से अपील की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि बनती कार्रवाही कर ली है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की का फोन टेक्निकल सर्विलांस पर डाल दिया गया है और लड़की की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाबालिग की तलाश जारी है।