फिरोजपुर : एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन से गिरने से एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान रिविका के तौर पर हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लड़की के परिजनों ने बताया कि रिविका, जो टीचर का पेपर देने के लिए चंडीगढ़ जा रहा था।
तभी फिरोजपुर शहर के रेलवे स्टेशन पर जब वह ट्रेन पर चढ़ने लगी तो उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक बच्ची माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उनके माता-पिता ने उन्हें बड़ी कठिनाई से पढ़ाया।
महिला अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान रिविका के तौर पर हुई है। वह चंडीगढ़ पेपर देने जा रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।