होशियारपुर : विदेश भेजने के नाम पर लगातार ठगी की खबरें सामने आ रही है। विदेश भेजने का लालच देकर लोगों के लाखों की ठगी की जाती है। आए दिन लोगों से वीजा और विदेश यात्रा के नाम पर ठगी की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिले के निवासी प्रदीप कुमार ने चंडीगढ़ में सेक्टर 17 के रहने वाले वारिश चौहान और सतबीर सिंह पर वीजा दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
शिकायत के मुताबिक नवंबर में आरोपियों ने विदेश भेजने का झांसा देकर व्यक्ति से रकम ली। मगर उन्होंने न तो वीजा दिया और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए वारिश चौहान और सतबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अन्य पीड़ितों से भी अपील कर रही है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामले में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।