
अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल से कुछ हफ्ते पहले बागी हुए गुट ने श्री अकाल तख्त साहिब और सचिवालय को माफीनामा दिया था। जिसके बाद लगातार राजनीति गरमाती रही और अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और पंच सिख साहिबानां की तरफ अकाल दल के प्रधान सुखबीर बादल को 15 दिन तक अपना स्पष्टीकरण देने का समय भी दिया गया।
आज इंटरनैश्नल पंथक दल और पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जसवीर सिंह खालसा अपने साथियों के साथ अकाल तख्त साहिब पहुंचे और उन्होंने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह को एक मांग पत्र दिया। जिसमें उन्होंने मांग की कि सिख मुद्दों पर समूह सिख जत्थेबंदियों को एकजुट होकर सिखों के हक की बात करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबियां हुई है, वह अकाली दल सरकार के दौरान हुई थी और उन बेअदबियों का न्याय मांगने गए सिखों पर जो गोलियां चली है, वह भी अकाली दल सरकार के दौरान चली है।
उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ सिखों की भावनाएं जुड़ी हुई है। लेकिन अकाली दल के बड़े नेताओं ने सिखों का ही इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अपमान करने वाले आरोपियों का समर्थन अकाली दल के बड़े नेताओं ने भी किया है।