फिरोजपुर : तेज रफ्तार स्विफ्ट और ऑल्टो में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार फिरोजपुर से आ रही थी और स्विफ्ट वजीरपुर से आ रही थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह के तौर पर हुई है। जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में स्विफ्ट कार सवार लोगों को भी चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि स्विफ्ट सवार व्यक्ति काफी तेज गति से आ रहा था और उसने ओवर स्पीड में अपनी गाड़ी ऑल्टो में टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है और जो भी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।