
लुधियाना : पिता-पुत्र के साथ मारपीट और लूट की वीडियो सामने आई है। बदमाशों ने जब पिता को घेरा तो उसने अपने बेटे को मौके सके भगा दिया लेकिन कुछ दूरी पर बदमाशों ने उसे घेर लिया। बाइक सवार लुटेरों ने एक मोबाइल, घड़ी और 20 हजार रुपए उनसे छीन लिए। बेटे और पिता पर बदमाशों ने दात से वार किया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई।
जानकारी देते पीड़ित शिवम कुमार ने कहा कि वह अपने पिता नरेश के साथ बस स्टेंड किसी शादी समारोह से वापस घर जा रहा था। कैलाश नगर रोड सरकार स्कूल वड़ैच मार्केट के पास उसके पिता को पहले बाइक सवार 3 बदमाशों ने घेर लिया। उसके पिता ने उसे भागने के लिए कहा। शिवम मुताबिक वह मौके से भागा लेकिन कुछ दूरी पर लुटेरों के बाकी साथियों ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया।
उन लोगों ने उसका मोबाइल और उसकी बहन द्वारा दी गई स्मार्ट घड़ी छीन ली। उन लोगों ने उसकी पीठ पर तेजधार हथियार मारा। पीड़ित नरेश ने कहा कि वह पेंट का काम करता है। उसने किसी जगहस काम का ठेका लिया था। वहां से ली हुई 20 हजार की पैमेंट उसकी जेब में थी जिसे बदमाशों ने हथियार के बल पर छीन ली। नरेश मुताबिक उन्होंने थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस को सूचित किया। नरेश मुताबिक पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।