होशियारपुर : ई-रिक्शा द्वारा बच्चे को कुचलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुकेरियां के गांव कलोता नजदीक एक 4 साल के बच्चे की ई रिक्शा से कुचलने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान मनप्रीत के तौर पर हुई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मनप्रीत स्कूल से घर आया ही था, जब यह हादसा हो गया।
जानकारी देते हुए मृतक बच्चे की मां गुरमीत कौर ने बताया कि वह कलोता गांव के रहने वाले हैं। मनप्रीत आज दोपहर रोजाना की तरह स्कूल से लौटा। मैं मनप्रीत के भाई के कपड़े बदल रही थी। इतने में मनप्रीत घर के बाहर लिंक रोड के नजदीक खेलने चला गया। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
गुरमीत ने बताया कि मनप्रीत के ऊपर से ई रिक्शा गुजर गया। जिसके बाद मनप्रीत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।