
पठानकोट : मामूली बात को लेकर हमलावरों द्वारा घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बीती रात पठानकोट में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां पर 20-25 हमलावरों ने एक घर पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने घर पर ईंट-पत्थर चलाए और फायरिंग भी की। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि हमलावरों ने हाथ में तेज तार हथियार और पिस्टल पकड़ी हुई है।
पीड़ित परिवार वालों ने कहा कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस इस मामले में अभी कुछ नही बोल रही है। संदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20-25 हमलावरों ने उसके घर पर हमला कर दिया। संदीप कौर ने बताया कि उसका बेटा बाहर खेल रहा था। इस हमले के दौरान उसका बेटा घायल हो गया। उसने ने बताया कि हमलावरों ने किस कारण हमला किया उसे नही पता।