
लुधियाना : युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आाय है। जानकारी के अनुसार बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बस स्टेंड नजदीक हरनाम नगर रेलवे लइनों के पास मिला। मृतक की पहचान गगनदीप उर्फ गोरा के तौर हुई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंच थाना डिवीजन नंबर 5 और चौकी कोछड़ मार्केट की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है, वह अपनी मां और भाई के साथ जवाहर नगर कैंप में रहता था। जानकारी के अनुसार गगनदीप पिछले दो दिनों से लापता था। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। बीते दिन सुबह रेलवे ट्रेक पर लोगों ने उसका शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद शव की पहचान करवाई तो पता चला कि गगनदीप का मोबाइल उसके पास था। लेकिन शव नजदीक से वह मिला नहीं।
इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक युवक से गगनदीप का मोबाइल मिला। इस युवक की अभी पुलिस ने पहचान नहीं बताई। युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। फिलहाल गगनदीप के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। थाना डिवीजन नंबर 5 के SHO विजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द मामले को हल कर लिया जाएगा।