
मोगा : शहर के लेबर अड्डे के साथ कूड़े के ढेर पर से एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान जसवंत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के तौर पर हुई है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक मोगा के साथ लगते गांव धल्लेके का रहने वाला है। मृतक पिछले कुछ दिनों से घर से गायब था।परिवारिक मेंबरों द्वारा उसकी तलाश भी की जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से शव को शव गृह भेज दिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच अधिकारी ने बताया की मोगा के नेचर पार्क से युवक की लाश मिली है, जो सड़ी गली हालत में पड़ी थी और शव पर कीड़े भी चल रहे थे।
समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से सरकारी अस्पताल में रख दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक दो दिन से घर से गायब था और इसकी सूचना इसके परिवार वालो के कहने के मुताबिक दी गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।