
पंजाब, (लुधियाना): नाबालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक नाबालिक की पहचान अभिषेक(11) के तौर पर हुई है। नाबालिक के पिता रामानंद ने बताया कि अभिषेक स्वीमिंग पुल में नहाकर घर आया और वह दोबारा बाहर चला गया।
नाबालिक के पिता ने बताया कि उसे किसी आकर बताया कि आपके बेटे का शव शव मंडी में लगे शेल्टर के पास पिलर से साथ लटका हुआ मिला। उसने बताया कि अभिषेक के शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अभिषेक की मां रीना देवी ने बताया कि वह बाल कटवा कर घर आया, जिसके बाद नहाकर फिर बाहर चला गया।
अभिषेक की मां ने बताया कि थोड़ी देर बाद जब बाहर ढूंढने लगी तो अभिषेक नही मिला। जिसके बाद किसी बच्चे उसे आकर अभिषेक के बारे में बताया, जब वह वहां पहुंची तो देखा कि उसके बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ था।