फिरोजपुरः लंगर हाल में सेवा के दौरान आग की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों के झुलने का मामला सामने आया है। बताजा रहा है कि इस दौरान दो मुलाजिम भी इसकी चपेट में आए है। जिन्में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें डीएमसी ले जाया गया है। वहीं जख्मी 5 बच्चों को सिविल अस्पताल फिरोजपुर दाखिल करवाया गया है।
Punjab: लंगर की सेवा करते Cylinder में लगी आग, चपेट में आए 5 स्कूली बच्चे https://t.co/EUTz9QJICu#Punjab #Cylinder #caught #fire #while #serving #langar #LPG #came #5children #watch #video #Encouterindia #encouternews pic.twitter.com/b3bU0XQIrM
— Encounter India (@Encounter_India) August 2, 2024
जानकारी मुताबिक ऐतिहासिक गुरुद्वारा जामनी साहिब में लंगर सेवा के दौरान एक सिलेंडर फट गया। इस दौरान ग्रामीण स्कूल के 5 बच्चे वहां सेवा कर रहे थे वह आग की चपेट में आ गए। जिन्हें तुरंत फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों के मुताबिक बच्चे 50 से 70 फीसदी तक झुलस गए है। इनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अभी सिलेंडर कैसे फटा इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।