मोगा : जिले के कस्बे बाघापुराना की नगर परिषद का चुनाव लड़ने वाले आज अपना नामांकन पत्र भरने के लिए ब्लॉक बाघापुराना पहुंचे। इसी दौरान उम्मीदवारों के साथ आए समर्थकों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद समर्थकों में हाथापाई शुरु हो गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवारों के कागज दाखिल नहीं किए जा रहे है।
इस मौके पर हलका बाघापुराना के शिरोमणि अकाली दल के इंचार्ज जत्थेदार तीर्थ सिंह माहला और उनके बेटे सुखजीत सिंह माहला की अगुवाही में ब्लॉक कार्यालय के सामने धरने लगा दिया। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विरोधी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उम्मीदवार ब्लॉक में बैठे है कागजात जमा नहीं किए जा रहे है और बहाने बना रहे है।
इस संबंध में आम आदमी पार्टी नेता रणजीत सिंह टीटू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिनके पास एनओसी है, उनकी फाइलें जमा की जा रही है। इस मौके पर इंस्पेक्टर जसवरिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त लोगों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया है।