अमृतसरः भगतां वाले गेट से लेकर गांव मुले चक्क की खस्ताहाल सड़क के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से इस रोड की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है यहां से गुजरना खतरे से कम नहीं। कई शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा यह सड़क नहीं बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क प्रधानमंत्री की योजना के तहत बनाई जानी थी, इस योजना के तहत इसकों मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक मांग पत्र भी दिया है।
जब वह सड़क की मांग को लेकर निगम कमिश्नर के पास गए तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है, आप अपने विधायक से जाकर मिलें। कई बार अपने विधायक से गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। टूटी सड़क के चलते रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं।
अकसर लोग हादसे का शिकार होकर चोटिल हो रहे है। आज मजबूरी में हमें सड़क जाम करनी पड़ी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने हमें जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलावने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में सड़क को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो वह संघर्ष को तेज करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।