लुधियाना : टिब्बा रोड नजदीक न्यू पंजाबी बाग में दो पक्षो में जमकर झड़प हो गई। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी से पड़ोस में खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इलाकानिवासी दिलशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सभी नमाज पढ़ रहे थे। मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के साथ कुछ लोगों की पुरानी रंजिश थी।
दोनों पक्षों का पहले मंडी में झगड़ा हुआ। कुछ देर बाद करीब 20-25 हमलावर गली में हथियारों सहित आए। जिसके बाद हमलावरों ने गली में वाहनों को तोड़ा। जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। हमलावर गली में हंगामा करके फरार हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया। इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके वाहनों की तोड़फोड़ मोहल्ले में रहने वाले सुनील पांडे के परिवार के कारण हुई है।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले सुनील पांडे नाम के युवक का पड़ोस के किसी बाहरी व्यक्ति से झगड़ा हो गया था उनके घर आने के बाद उनके पीछे आए युवकों ने मोहल्ले में हंगामा और गुंडागर्दी की। दोनों ओर से ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल है और बच्चे डरे हुए है।