नव विवाहिता और उसके साथी ने दिया वारदात को अंजाम
लुधियाना : जिले में चोरी वारदातें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक मामला नव-विवाहिता द्वारा चोरी करने का सामने आया है। यह घटना न्यू मॉडल हाउस से सामने आई है। चोरी की वीडियो भी सामने आई है। हाथ में चूड़ा पहने एक नव-विवाहिता ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय एक पुरुष भी उसके साथ है। चोरी की यह वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सहम है। घटना स्थल से पुलिस चौकी कोचर मार्केट करीब 400 मीटर दूरी पर है।
भाजपा नेता राजन ने बताया कि वह न्यू मॉडल टाउन के रहने वाले है। वह कही काम से वापस घर आए थे। घर के बाहर उन्होंने एक्टिवा खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह कही जाने लगे तो एक्टिवा गायब मिली। उन्होंने भी शोर मचाया। आस-पास की गलियों में तलाश की, लेकिन कही कुछ पता नहीं चला। राजन ने बताया कि जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। एक नव-विवाहिता महिला और उसके साथी ने उनकी एक्टिवा स्कूटी घर के बाहर से चुरा ली।
सीसीटीवी देखने से पता चला कि महिला और उसके साथी ने पहले गली में खड़ी किसी अन्य एक्टिवा को चाबी लगाई। लेकिन जब वह एक्टिवा नहीं खुली तो उन्होंने उसकी एक्टिवा पर चाबी ट्राई की। उनकी एक्टिवा का ताला खुलने के महिला अपने साथी को एक्टिवा पर बैठा कर फरार हो गई। इस मामले में उन्होंने पुलिस चौकी कोछड़ मार्केट पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।