
लुधियाना: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल है। पंजाब के सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से नॉन बोर्ड क्लासेज के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने पेपर के दौरान स्कूल में अधिक भीड़ ना हो इसके लिए पेपरों के समय में तब्दीली की है।
तीसरी, चौथी, 6वीं, 11वीं की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। पहली और दूसरी क्लास का समय दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से लेकर 2 बजकर 20 मिनट तक होगा। 7वीं और 9वी का समय दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से दोपहर 12बजकर 30 मिनट तक किया गया है।