
अमृतसरः न्यू अमृतसर में किए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम न्यू अमृतसर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर इलाकावासियों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनके घरों के बाहर बनाई गई कियारियों और थड़ों को तोड़ा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह कब्जे पिछले 15 सालों से हैं। उस समय विभाग ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
दूसरी तरफ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सुपरिंटेंडेंट राकेश गर्ग ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों ने घरों के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हटाया जा रहा है। मामले को लेकर पूरी रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय को सौंपी जाएगी।
वहीं पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट विभाग द्वारा अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।