रुपनगर : अमृतसर के गोल्डन टेंपल में हुई घटना के बाद भी सुखबीर बादल की सजा में कोई बदलाव नहीं किया गया। सुखबीर बादल आज यानी गुरुवार को श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे हैं, जहां वे दो दिन तक सेवादार की भूमिका निभाएंगे।सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल में दो दिन की सजा पूरी करने के बाद तीसरे दिन श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे। शिरोमणि अकाली दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब,आनंदपुर साहिब में सेवादारी की।
बादल की धार्मिक सज़ा का तीसरा दिन है।सुखबीर बादल पर कल हुए हमले के बाद गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सुरक्षा तैनात की गई है और गुरुद्वारे के मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए गए है। बादल के साथ अन्य अकाली नेताओं ने भी यहां सेवा की।सुखबीर सिंह बादल ने गुरुद्वारा परिसर में बैठ कीर्तन सुना और अंत में लंगर हॉल में बर्तन साफ किए। एक दिन पहले उन पर जानलेवा हमला हुआ था। पंजाब में शिअद सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘‘गलतियों’’ के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में बादल की सजा का आज तीसरा दिन है। इससे पहले बुधवार को उन पर हमला किया गया और पूरी घटना कैमरे में दर्ज हो गई। यह हमला सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ।