गुरदासपुर – आए दिन सड़क हादसे होने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है। जहां हनुमान चौक में ट्रक और कार की टक्कर की भीषण टक्कर हुई है। जानकारी के अनुसार सिलेंडर से भरे ट्रक के ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार को पीछे से टक्कर मार दी।
कार सवार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने हनुमान चौक से पहले भी कई कारों को टक्कर मारी थी। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ऑल्टो कार को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी हुई है। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कार में एक ही परिवार के तीन लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।