
फिरोज़पुरः अपने 14 साल के नाबालिग बेटे के साथ एसएसपी ऑफिस का चक्कर लगाने वाली मनदीप कौर जो पुलिस के पास एक अलग तरह की फरियाद लेकर आई हैं कि शायद उन्हें न्याय मिल सके। मामला फिरोजपुर के सदर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव हस्ती के का है। यहां की रहने वाली मनदीप कौर ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके 14 साल के नाबालिग बेटे को उनके वार्ड में रहने वाली 22 साल की लड़की मुस्कान के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उसके बच्चे ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उल्टा उन पर झूठा केस दर्ज करवा दिया गया।
मनदीप कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन जब वह घर पर मौजूद नहीं थी तो उसके साथ रहने वाली मुस्कान ने उसके 14 साल के नाबालिग बेटे को अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की जब उसके बेटे ने एसा करने से मना कर दिया तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। उसके बेटे ने घर आकर सारी बात अपनी मां को बताई। जिसके बाद मनदीप कौर ओर उसके पति ने लड़की के परिवार वालों से यह बात की लेकिन बदनामी के डर से लड़की वालों के परिवार ने उलटा लड़के ओर उसके परिवार पर आरोप लगाने शुरू कर दिए ओर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।
कुछ दिन पहले जब मनदीप और उसका पति सुरजीत सिंह घर से बाहर गए हुए थे तो लड़की का पिता चंद लाल अपने साथियों के साथ उनके घर आया और उनके बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी ओर पुलिस के साथ मिलकर उलटा उनके खिलाफ ही एफ.आई.आर दर्ज करवा दी जबकि वह दोनों पति-पत्नि उस समय गांव में मोजूद नही थे।
वहीं, पुलिस ने नाबालिग लड़के के परिवार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जांच अधिकारी से पूछा गया कि क्या यह मामला जांच के बाद दर्ज किया गया है तो पहले अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच करने और एफआईआर दर्ज करने की बात करते रहे, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि सुरजीत सिंह सिंह उस दिन घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे, तो उन्होंने इस मामले में जांच करने की बात कहने लगे। पीड़त परिवार को अब उम्मीद है कि शायद पुलिस के उच्च अधिकारियों से उन्हें न्याय मिलेगा और निष्पक्ष जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। इन्होंने इसी उम्मीद में एसएसपी फिरोजपुर से न्याय की गुहार लगाई है।