
लुधियाना : कैदियों से मोबाइल फोन बरामद होने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जेल में तलाशी के दौरान कैदियों से मोबाइल फोन बरामद हुए है। जेल में तलाशी के दौरान 8 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जेल अधीक्षक ने डिवीजन नंबर सात में 12 दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी एफआईआर के माध्यम से पत्रकारों के साथ सांझा की। पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि 12 कैदियों के पास से आठ मोबाइल फोन कैसे बरामद किए जा सकते है। जबकि चार कैदियों का नाम एफआईआर में लिखे हुए है। जबकि उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था।