गुरदासपुर : दुनिया में शांति और प्रेम का संदेश फैलाने के उद्देश्य से केरल के केलिकेट से साइकिल पर निकले छह युवा जब पंजाब के बटाला पहुंचे तो बटाला विधायक के भाई अमृत कलसी और उनकी टीम ने इन युवाओं का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर 47 दिनों में 4 हजार किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर बटाला पहुंचे इन युवाओं ने कहा कि वे विश्व शांति और प्रेम का संदेश देने के लिए यह साइकिल यात्रा कर रहे हैं और इस यात्रा के दौरान 9 राज्यों और पंजाब सहित सभी राज्यों के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बहुत प्यार दिया।
साइकिल यात्रा कर रहे नौजवान ने बताया कि इस यात्रा के उद्देश्य विश्व शांति स्थापित करना है। नौजवान ने कहा कि रोजाना हम 120 से 150 किलोमीटर का सफर तह करते थे। अब तक 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा तक की यात्रा तह कर चुके है। विधायक बटाला के भाई अमृत कलसी ने कहा कि उन्हें इन युवाओं का जज्बा देखकर खुशी और गर्व है उनका उद्देश्य मानवता के लिए है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य प्रेम और एकता का संदेश देना है।
जमात के प्रधान ने बताया कि आज बहुत खुशी हो रही है। कि हमारे यूथ विंग के 6 नौजवान जो कि केरला से साइकिल पर 4 हजार किलोमीटर यात्रा तह करके आए है। अभी यह बटाला पहुंचे है, जिसके बाद कादियां पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूथ विंग का एक ही उद्देश्य है कि मोहब्बत सब के साथ, तफरत किसी के साथ नही का संदेश देना है और सबका धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि भगवान सब पर मेहर करें।