अमृतसर : लूट और अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए अमृतसर पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर रही है और संदिग्धों की जांच कर रही है। अमृतसर पुलिस ने 6 लोगों का काबू किया है।आरोपियों से 10 विदेश हथियार बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी बटाला, प्रभदीप, विनोद रंगीला, युवराज, सुखराब के तौर पर हुई है।
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 10 विदेशी हथियारों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से कुछ हथियार पाकिस्तान से मंगवाएं है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपी बटाले से संबंधित हैं और कुछ आरोपी अमृतसर ग्रामीण इलाके के रहने वाले है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी अमृतपाल सिंह सरपंची का चुनाव भी लड़ चुका है।
उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि इनमें से दूसरा आरोपी विनोद रंगीला है, जिसके खिलाफ पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि विनोद कुमार पर 19 मामले दर्ज है। करनवीर फरार हो जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।