लुधियाना: पुलिस कमिशनर कुलदीप चहल के दिशा निर्देशों पर स्थानीय पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान विक्रमजीत, सुमन, ख़ुशी, अमित चौहान और निखिल निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए Adcp प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि उकत गिरोह ने थाना टिब्बा के इलाके मे राहगीरों से तेजधार हथियारों से मोबाइल और एक्टिवा की लूट की थी। पुलिस को सुचना मिली कि गिरोह बाबा जीवन सिंह नगर मे अमित चौहान के घर किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को 3 एक्टिवा बिना नंबर, 2 बाइक , 8 मोबाइल, लोहे की 2 दातर सहित क़ाबू कर लिया।
एसीपी रूपदीप कौर ने बताया कि आरोपियों ने 12 वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह ज्यादातर रात के समय वारदातों को अंजाम देता थे। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जिससे गिरोह द्वारा की गई अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।