![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
एलईडी टीवी, स्कूटी, माइक्रोवेव और दो गैस सिलेंडर बरामद
अमृतसर : एनआरआई के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राज कुमार उर्फ टमाटर (20), सन्नी कुमार (23) और केशव शर्मा (27) के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले ही अमृतसर के सुल्तानविंड थाना अंतर्गत इलाके में एक एनआरआई के घर से चोरी का मामला सामने आया था। जानकारी देते हुए एसीपी कमलजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि सुल्तानविंड थाने के अंतर्गत डायमंड एवेन्यू में एक परिवार अमेरिका में रहता है और उनका घर बंद था। जिस कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
एसीपी कमलजीत सिंह ने बताया कि यह एक एनआरआई परिवार था और उनके घर की देखभाल उनका कोई रिश्तेदार करता था जो कभी-कभार उनके घर आता-जाता रहता था। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को उनके द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उनके घर में चोरी हुई है। हमारी पुलिस ने जाकर जांच की और मामला दर्ज किया गया और उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से एलईडी टीवी, स्कूटी, माइक्रोवेव और दो गैस सिलेंडर बरामद कर लिए है। एसीपी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सन्नी पर पहले भी कई मामले दर्ज है। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।