
गुरदासपुर। बटाला शहर के पुराने इलाके में शिव मंदिर के पास जमनी धंसने की खबर सामने आई है। जहां एक ऐतिहासिक शिव मंदिर और आसपास के घरों की जमीन लगभग 15 फीट तक धंस गई है। जिससे लोगों को मंदिर क्षतिग्रस्त होना का डर सताने लगा है। साथ ही कई घर भी इसकी चपेट में सकते हैं जिससे भारी जनहानि सकती है।
वहीं, लोगों ने प्रशासन को फोन कर मामले बारे अवगत कराया है। जिसके बाद नगर निगम के एसडीओ रोहित उपल मौके पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन काफी बह गई है। आसपास के घरों और मंदिरों को खाली कराने के आदेश भी दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस जगह को देखा जाएगा और जांच कराये जाएंगे।