नंगल। शहर के गांव भटोली से एक 13 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला सामने आया है। जहां, मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम लगभग 7 बजे अभिजोत नामक बच्चा अपने घर से साईकिल पर गया कि अभी आ रहा हूं। जब बच्चा काफी देर घर नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता होने लगी। जिसके बाद अभिजोत को ढुढने के लिए हर गांव वासी ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए और इस दौरान बच्चे का साईकिल नंगल डैंम के निकट से जबकि चप्पले नंगल डैंम पुल से बरामद हुई है। जिसके बाद से घर वालों चिंता सताने लगी है।
सूचना पाकर मौके पर पंहुचे थाना प्रभारी नंगल इंसपेक्टर राहुल शर्मा व मेहतपुर पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने भी परिजनों से पूरी जानकारी प्राप्त कर जांच शुरू कर दी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन कोई जानकारी नही मिली तो आज सुबह गौताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ लेकर नंगल डैंम से शुरू होने वाले सतलुज दरिया में सर्च अभियान चलाया गया है।
बीडीसी सदस्य जसपाल सिंह ने कहा कि अभिजोत सातवी कक्षा का छात्र था और उसके पिता नौकरी के सिलसिले में दुबई गए हुए है और अभिजोत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। बच्चा का साईकिल व चप्पले नंगल डैंम पुल से मिलना चिंता का विषय है।
उधर मौके पर पंहुचे मेहतपुर पुलिस थाना के अनिरिक्त प्रभारी सौरभ ठाकुर ने कहा कि बच्चा संदिग्ध हालात में लापता हुआ है और बच्चे का साईकिल व चप्पले नंगल डैंम पुल से मिलने के कारण ही सतलुज दरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।