संगरुर : 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे नवजोत ने घर में पड़े सामान से ई-बाइक बनाई है।नवजोत भवानीगढ़ के हैरिटेज पब्लिक स्कूल का छात्र है। नवजोत सिंह ने बताया कि घर में सामान के इलावा 8 हजार रुपए ई-बाइक बनाने का खर्चा आया है। उसने बताया कि बैटरी चलने वाली मोटरसाइकिल 25 किमी की रफ्तार से चलती है। स्कूल के शिक्षकों ने नवजोत को इसके लिए प्रोत्साहित किया, अब उसे देखकर अन्य बच्चे भी अनोखे मॉडल बना रहे हैं।
नवजोत ने बताया कि 2 घंटे में फुल चार्ज होने के बाद 12 किमी चलती है। उसने बताया कि औसतन 50 किमी तक चलने की कोशिश कर रहे है। भाई गुरदास कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम में नवजोत ने प्रथम पुरस्कार जीता और उन्हें 5100 रुपये की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नवजोत ने बताया कि वह ट्रैक्टर तैयार कर रहा है। नवजोत ने बताया कि वह बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने बताया कि उसकी साइंस में रुचि है। नवजोत ने कहा कि उसके माता-पिता और स्कूल टीचर उसे मोटिवेट करते है।