
जालंधर (वरुण)। जालंधर के नामी स्कूलों में शुमार साईं दास स्कूल में उस समय हंगामा हो गया जब प्रिंसिपल को मिलने आई महिला का ट्रैप लगाकर उसके परिजनों ने स्कूल पर धावा बोल दिया। महिला के देवर हरीश शर्मा वासी काजी मंडी ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी भाभी प्रिंसिपल नरेश कुमार को बिना किसी कारण मिलने आई थी। थाना 2 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।