![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोहाली : मोहाली के थाना मटोर में शुक्रवार को डीजीपी ला एंड आर्डर अर्पित शुक्ला पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में अर्पित शुक्ला ने कहाकि डीजीपी पंजाब की तरफ से पूरे राज्य में स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत स्नैचिंग, इव टीजिंग जैसे लोगों को प्रभावित करने वाले मामलों पर फोकस किया जाएगा। इस मुहिम को पूरे राज्य में चलाया जा रहा है और स्ट्रेटजी को प्लान किया गया है।
उन्होंने कहा कि देहात के क्षेत्रों में अलग और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग समस्याएं है, जिनको रोकने के लिए काम किया जाएगा। डीजीपी ने बताया रोपड़ रेंज के तहत आने वाले तीन जिलों मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ में पुलिस ने एक महीने 32,665 वाहनों के चालान काटे और 168 वाहनों को इंपाउंड किया है। यह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई है, जो नियमों का पालन नहीं करते। इसी तरह क्राइम को रोकने के लिए हर जिले में अलग प्लान बनाकर लागू किया गया है।
इसके अलावा पुलिस न प्रोजेक्ट संपर्क भी शुरू किया है ताकि हमारे पुलिस अधिकारी लोगों के बीच जाकर मीटिंग करें। उनसे सुझाव लें और उनको लागू करें, ताकि लोगों और पुलिस के बीच की दूर किया जाए सके। लोगों के सहयोग के बिना क्राइम को रोकना मुश्किल है। पंजाब में क्राइम कंट्रोल में है। सभी बड़े केसों को रिकार्ड समय में ट्रेस किया गया है। उन्होंने कहा कि मोहाली में आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। सारे शहर में सीसीटीवी कैमरे प्लान किए गए है और इसपर काम भी शुरू हो गया है।
हमें उम्मीद है यह काम बेहद जल्दी पूरा होगा। बार्डर एरिया पर पुलिस चौकी पर हमले के सवाल पर अर्पित शुक्ला ने कहाकि पंजाब एक सरहदी राज्य है। पंजाब पुलिस एक जाबांज पुलिस फोर्स है। जितने भी हमले हुआ है, वो सब ट्रेस किए गए है और अपराधी पकड़े जा रहे है। वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मामले में कहाकि इस मामले में डीजीपी पंजाब की तरफ से एक कमेटी बनाई गई, जो इस सारे मामले की जांच करेगी। कमेटी पीड़ितों से बातचीत करेगी और अगर उनके साथ गलत हुआ है तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।