
लुधियाना: सरकारी स्कूल में नर्सरी कक्षा की एक बच्ची के गायब होने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और स्कूल प्रशासन के साथ कुछ ही घंटों में बच्ची को एक गुरुद्वारे से बरामद कर लिया।
इस संबंध मे ACP सुमित सूद ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है वह स्कूल से बाहर चली गई थी। बच्ची की तलाश मे पुलिस ने इलाके की छानबीन कर cctv फुटेज को खंगाला। जिसके बाद बच्ची को रिकवर कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
