
फगवाड़ाः गांव चहैरू की एक नाबालिक लड़की से मारपीट और छेड़छाड़ के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी एससी विंग पंजाब के महासचिव जरनैल नंगल आपने साथियों के साथ एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी देते हुए जरनैल नंगल ने बताया कि एक नाबालिक लड़की सिराज अली निवासी गांव जो चहैरू बेन के पास अपने मवेशी चरा रही थी, को कुछ लोगों ने खींचकर उससे मारपीट की औरं उसके साथ जबरदस्ती की। फिलहाल उसे सिविल अस्पताल फगवाड़ा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
जरनैल नंगल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला नंबर 96/2023 थाना सदर फगवाड़ा दर्ज किया गया है. लेकिन सदर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। इसके विरोध में आज उन्होंने धरना देने पर मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने फगवाड़ा पुलिस पर पंजाब की जनहितैषी भगवंत मान सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय नहीं दिया और आरोपियों को नहीं पकड़ा तो हम पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में दो गिरफ्तारियां हो चुकी है बाकी आरोपी भी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे। उन्होंने इस बारे में डीएसपी फगवाड़ा की ड्यूटी लगा दी गई है।