फगवाड़ाः होशियारपुर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर कार और बाइक में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में व्यक्ति की टांग कर शरीर से अलग हो गई। परिजनों को व्यक्ति की एक टांग घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर पड़ी मिली। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सनम नरवाल निवासी मोहल्ला गौरां गेट, होशियारपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि थाना रावलपिंडी के पास बाइक के साथ हरियाणा नंबर की क्रेटा गाड़ी एच आर 94 ए 5408 की टक्कर हुई है।
घटना की सूचना मिलते हुए मौके पर पहुंचे रोहित ने बताया उन्हें बहू आंचल के भाई के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते वह जब सिविल अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई। रोहित ने कहा कि मौके पर पुलिस को एक घंटे के बाद मृतक की टांग मिली। मृतक शादीशुदा हुआ और उसके 2 बच्चे है, जिसमें एक बेटा और बेटी है। रोहित के अनुसार उन्हें पहले यह बताया कि उन्होंने घटना स्थल से 2 लोगों को काबू कर लिया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि चालक मौके से फरार हो गया। रोहित के अनुसार फरार चालक की तस्वीर उनके पास है। उन्होंने चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि सनम बाइक पर अपनी बहन से मिलने फगवाड़ा जा रहा था कि उसे कार ने सामने से टक्कर मार दी। इस संबंधी थाना रावलपिंडी के एसएचओ सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक सनम नरवाल की ताई गुलशन ने बताया कि सनम फगवाड़ा में अपने बहन के घर जा रहा था। रावल पिंडी के करीब एक काले रंग की गाड़ी ने उसे सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते उसकी मौत हो गई। उसकी टांग शरीर से अलग होकर खेतों में पड़ी मिली। वहीं, सनम नरवाल की बहन आंचल आनंद पत्नी हिमांशू मोहल्ला न्यू माडल टाउन फगवाड़ा ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि शाम पौने 8 बजे के करीब पति हिमांशू को फोन आया कि उसका भाई सनम नरवाल अपने मोटरसाइकिल पर फगवाड़ा को आ रहा था।
जब वह गांव जगजीत पुर पहुंचा तो कार (एचआर 94ए 5408) के ड्राइवर ने लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हुए भाई सनम के मोटरसाइकिल में गलत साइड आकर टक्कर मार दी। इसके चलते भाई की एक टांग कट गई और वह गंभीर घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक सनम की ताई गुलशन ने बताया कि इसके माता-पिता का देहांत हो गया है। सनम अपनी पत्नी के साथ हिमाचल के भुंतर में रहता है। उसकी एक छोटी बेटी भी है। परिजनों का आरोप है कि गाड़ी से बीयर की बोतलें भी निकलीं, जो उस व्यक्ति द्वारा बाहर फेंक दी गई। इसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।