फगवाड़ाः 114 साल पुराने शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में आज श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पूर्व मंत्री विजय सांपला, जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह, प्रेम सिंह चंदूमाजरा सहित अन्य नेता माथा टेकने पहुंचे। वहीं नतमत्मक होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने श्री विश्वकर्मा मंदिर में नतमस्तक होकर पंजाब वासियों को दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कि पंजाब में हमेशा सभी धर्मों के लोग एकजुट रहे है और पंजाब में शांति बनी हुई है और ऐसे ही बनी रहेंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर आज सभी धर्म के लोग नतमत्सक होने पहुंचे है। इससे प्रतीत होता है सभी धर्मों के लोगों में आपसी भाईचारा बना हुआ है और ऐसे ही बना रहेंगा। वहीं पूर्व मंत्री विजय सांपला ने शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर में नतमत्सक होकर लोगों को इस दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जहां भी शिल्पकार दिखाई दे रहे है, वह भगवान श्री विश्वकर्मा जी की देन है। उन्होंने कहा कि दुनियां सहित देश भर आज श्री विश्वकर्मा जी के चलते ही तरक्की कर रहा है। विजय सांपला ने कहा कि आज हम जो सुख सुविधाएं प्राप्त कर रहे है ये सभी उन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में स्थित एरिया का सबसे बड़ा मंदिर है, जहां पर लाखों की गिनती में लोग नतमस्तक होते है। विजय सांपला ने कहा कि देश की उन्नति और अर्थव्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण देन है।
वहीं किसानों के प्रदर्शन और उपचुनाव को लेकर विजय सांपला ने कहा कि भगवान इस मामले में उक्त सभी नेताओं को सद्धबुद्धि दें। वहीं किसानों को लेकर केंद्र पर पंजाब सरकार के नेताओं द्वारा आरोप लगाने के मामले में पलटवार करते हुए विजय सांपला ने कहा कि जो नेता केंद्र पर किसानों की धान को लेकर आरोप लगा रहे है वह सब झूठ है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने 43 हजार करोड़ रुपए सिर्फ धान की खरीद को लेकर पंजाब सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगर सूबे की सरकार धान नहीं खरीद रही, उसमें केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है।
सरकार पर हमला बोलते हुए विजय सांपला ने कहा कि आज सबसे बड़ा पाप है वह आप है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कारण ही किसानों के हालात खराब हो रहे है। सांपला ने कहा कि आयुष्मान योजना की सुविधा नहीं मिल रही, किसानों की समस्या पंजाब में है। उन्होंने कहा कि सड़कें पंजाब में नहीं बन रही, एससी भाईचारे को स्कालर्शिप की समस्या, मुलाजिमों को सैलेरी नहीं मिल रही, डीएपी खाद नहीं मिल रही, यूरिया खाद नहीं मिल रही यह सभी समस्या पंजाब में ही क्यों है। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस खाली नहीं होने पर कहा कि वह झूठ बोल रहे है। उन्होंने कहा कि पहले धान लगा था वह जगह तो खाली हो गई, उसके ऊपर कौन बैठा है।
सांपला ने कहा कि जगह को खाली करवाना राज्य सरकार जिम्मेदार होती है। ऐसे में उन्हें किसानों को ध्यान में रखते हुए जगह खाली करवानी चाहिए। वहीं चंदूमाजरा ने बताया कि देश भर में श्री विश्वकर्मा मंदिर में काफी उत्साह से दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर की ट्रस्ट के साथ कई धार्मिक और राजनीतिक लोग जुड़े हुए है। उन्होंने ट्रस्ट ने काफी नाम बनाया है। चंदूमाजरा ने कहा कि फगवाड़ा में श्री विश्वकर्मा मंदिर में कई धार्मिक और राजनीतिक लोग नत्मस्तक हो रहे है। उन्होंने इस मंदिर ने भारी संख्या में लोग श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में माथा टेकने के लिए आते है। उन्होंने कहा कि यह श्री विश्वकर्मा जी की देन है कि जहां कभी सूई नहीं बनती थी, वहां पर आज दुनियां चांद तक पहुंच गई है।