फिल्लौर रेलवे ब्रिज को लेकर 48 करोड़ रुपए किए केंद्र ने मंजूरः सुशील रिंकू
फगवाड़ाः 114 साल पुराने शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में आज श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मनाया गया। वहीं इस दौरान श्री विश्वकर्मा मंदिर आप पार्टी के सासंद राजकुमार चब्बेवाल नतमत्सक होने पहुंचे। जहां उन्होंने पंजाब वासियों को श्री विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंदिर की ट्रस्ट के प्रधान धीमान और वाइस प्रधान गुरमुख का श्री विश्वकर्मा मंदिर में काफी अहम योगदान है।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो भी मांगे रखी जाएंगी पंजाब सरकार उसे पूरा करेंगी। वहीं किसानों की धान की पराली को लेकर सासंद चब्बेवाल ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानी की आड़ में भाजपा बदला ले रही है। चब्बेेवाल ने कहा कि इतिहासिक किसान आंदोलन जो दिल्ली में हुआ, उस आंदोलन का अब भाजपा द्वारा बदला लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोदाम से समयानुसार अनाज ना उठाने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए लिफ्टिंग के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है। चब्बेवाल ने कहा कि अगर शैलर खाली होंगे तो वहां गोदामों में चावल रखा जाएंगा। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान केंद्र सरकार के मंत्री से मुलाकात करके आए है।
इस दौरान केंद्र ने आश्वासन दिया है कि कम से कम 40 लाख टन मार्च के अंत से उठाया जाएंगा ताकि गोदामों में खाली जगह बनाई जा सके। सासंद ने कहाकि उनके द्वारा मसले को हल करने के प्रयत्न जारी है और उम्मीद है कि जल्द मसले को हल कर लिया जाएंगा। चब्बेवाल ने कहा कि हमारा मकसद पंजाब की बेहतरी और किसान की बेहरती। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप पार्टी ने हर संभव प्रयास किए है और वह करते रहेंगे। सासंद ने कहा कि पंजाब में किसानी के हालात खराब करने का काम भाजपा कर रही है। उपचुनाव को लेकर आप सासंद ने कहा कि हम चारों सीटों में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान और जवान भाजपा को अच्छी तरह से समझता है। सासंद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भाजपा का पंजाब में कोई भविष्य नहीं है।
वहीं भाजपा नेता सुशील रिंकू ने श्री विश्वकर्मा दिवस पर पंजाब वासियों को बधाई दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा श्री विश्वकर्मा जी का मंदिर अगर बना है तो वह फगवाड़ा में बना है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा चैरिटेबल को बढ़िया तरीके से चलाया जा रहा है। सुशील रिंकू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा जी आर्शीवाद से आज दुनियां भर में सभी देशों ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज लोग चांद तक पहुंच गए है। उपचुनाव को लेकर रवनीत बिट्टू को लेकर सुशील रिंकू ने कहा कि वह पंजाब में एक्टिव है। उन्होंने कहा कि पंजाब के कोई भी काम को वह रवनीत बिट्टू के जरिए केंद्र से करवा सकते है। वहीं भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के एक्टिव ना होने के चलते रिंकू ने कहा कि वह त्यौहारी सीजन में व्यस्त है।
वहीं उन्होंने जाखड़ द्वारा पार्टी से दूरी को लेकर कहा कि इसका जवाब सुनील जाखड़ ही दे सकते है। उन्होंने कहा कि उनकी नारजगी को लेकर बात नहीं हुई। रिंकू ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने मुलाकात करनी थी, लेकिन वह दिल्ली जाने में व्यस्त थे। वहीं किसानो की परेशानी को लेकर रिंकू ने कहा कि अक्टूबर में धान की खरीद शुरू हो जाती है, लेकिन पंजाब सरकार अगर सुचेत होती तो अब तक किसानों के धान की खरीद हो जानी थी, लेकिन उन्हें लगता है कि अब जुलाई तक खरीद का काम चला गया है। रिंकू ने कहा कि फिल्लौर से नूरमहल रोड़ पर रेलवे ब्रिज को लेकर 48 करोड़ रुपए केंद्र ने मंजूर कर दिए है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही फिल्लौर और नूरमहल के अधीन आते फाटक की समस्या दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसी के साथ गोराया का प्रोजेक्ट भी मंजूर हो चुका है। रिंकू ने कहा कि भारत की तरक्की को रोकने के लिए पड़ोसी व दुश्मन देशों द्वारा आतंकी संगठन को सपोर्ट किया जा रहा है। हालांकि आतंकियों की कोशिशों को नाकाम करने में बॉर्डर फोर्स सहित पंजाब पुलिस अच्छा काम कर रही है।
पंजाब सरकार द्वारा केंद्र पर किसानों को लेकर निशाना साधने के मामले में रिंकू ने कहा कि अगर आप पार्टी को लगता था कि केंद्र की कमी है तो वह फूड मंत्री के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर सकती थी, लेकिन वह वह केंद्र पर गलत आरोप लगा रहे है। वहीं आप पार्टी और भाजपा पार्टी ए व बी टीम को लेकर रिंकू ने कहा कि जिन लोगों ने कहा कि क्या वह कांग्रेस के नेता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन भी उन्हें किसी संगठन ने कहा था कि किसान ने खुलेआम कांग्रेस की मदद की है। रिंकू ने कहा कि उक्त किसानों द्वारा वह क्या संदेश दे रहे है। उन्हें किसानी झंडे को उतारकर किसी पार्टी का झंडा लगा लेना चाहिए।