फगवाड़ा : व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। फगवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति के शव को अस्पताल के बाहर छोड़कर कुछ व्यक्ति फरार हो गए। मृतक की पहचान सुखबीर सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के पिता रामलाल निवासी गांव खलवाड़ा ने बताया कि उसका बेटा सुखबीर शेलर कंपनी में बिजली का काम करता है। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने उन्हें बताया कि सुखबीर के चोट लग गई है और उसे अस्पताल लेकर गए है।
रामलाल ने बताया कि जब वह गुरु हरगोबिंद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचा, तो देखा कि सुखबीर का शव कार में पड़ा था। रामलाल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। रामलाल ने बताया कि सुखबीर सिंह के तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि सुखबीर शेलर में काम करता था। जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शेलर में काम करने वाले युवकों ने बताया कि सुखबीर सीढ़ी के ऊपर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर लाइटें बदल रहा था, वह 50 फीट ऊंची सीडी पर चढ़कर बिजली की तारों का काम कर रहा था
इसी दौरान लकड़ी की सीढ़ी टूट गई, जिसके बाद वह नीचे गिर गया। जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि वह घटनास्थल का जायजा लेंगे और डाक्टरों की राय लेकर आगे की कार्रवाही की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।