
पटियालाः थाना कोतवाली के अंतगर्त आते इलाके में महिला की हत्या होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार समानिया गेट में कुछ व्यक्तियों ने एक महिला की तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया। वहीं इस घटना में बेटे को भी हमलावारों ने घायल कर दिया। महिला की पहचान 45 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है। वहीं घायल बेटे की पहचान 18 वर्षीय मनजोत सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी वन सतनाम सिंह, थाना कोतवाली के एसएचओ व पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि सुमन की बरनाल में शादी हुई थी और वह वह पिछले कई वर्षों से यहां किराये के मकान में रह रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।