पटियालाः पंजाब भर में सुबह से पंचायती चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। वहीं कई जगहों पर वोटिंग रुकने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला नाभा के गांव उप्पलां से सामने आया है। जहां गांव वासियों द्वारा चुनाव का बायकॉट कर दिया गया। हालांकि नाभा हलके के करीब 38 गांवों में सर्वसम्मति से चुनाव हो चुका है और बाकी गांवों में वोट डालने का काम जारी है, वहीं नाभा हलके के गांव उप्पलां में लोगों ने पंचायत चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है।
गांव वासियों के मुताबिक गांव उप्पलां की आबादी करीब 550 है और 325 वोट हैं, जिनमें से 22 वोट एससी भाईचारे से संबंधित हैं। बताया जा रहा है कि करीब 10 वर्षों से यह गांव रिजर्व चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस गांव में एससी भाईचारे के अधिकतर लोग पूरी तरह से अशिक्षित हैं, जिसके कारण एससी समुदाय के लोग भी यही चाहते हैं कि गांव उप्पलां को जरनल किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि पढ़ा-लिखा व्यक्ति गांव का सरपंच बनें जो गांव का विकास कर सके।
गांव वासियों ने कहा कि उनका गांव एक था और एक है। इस कारण जब तक यह गांव जरनल नहीं हो जाता, तब तक वे चुनाव में भाग नहीं लेंगे। गांव वासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रशासन के किसी अधिकारी की ओर से उनके द्वारा चुनाव के बायकॉट करने को लेकर किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं किया गया।