पटियालाः पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर सभी पार्टियों द्वारा उम्मीवारों की सूूची जारी कर दी गई है। वहीं आज पार्टियों के नेताओं द्वारा नामांकन भरे जा रहे है। इसी के तहत भाजपा पार्टी के नेताओं द्वारा एमसी दफ्तर के बाहर हंगामा किया जा रहा है। दरअसल, नेताओं का आरोप है कि पुलिस द्वारा दफ्तर के बाहर गेट बंद करके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि आज नांमाकन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर, पूर्व मंत्री राणा सोढ़ी, भाजपा पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीबी जय इंदर कौर समेत वरिष्ठ नेताओं को भी गेट पर रोक दिया गया। इस मामले को लेकर एमसी दफ्तर के बाहर काफी हंगामा शुरू हो गया।