पटियालाः विदेश में लगातार पंजाबी युवक-युवतियों की मौत की खबरें सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला नाभा की तहसील भादों से सामने आया है, जहां रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय गुरविंदर सिंह उर्फ मनी के रूप में हुई है। मनी 9 माह पहले ही कनाडा गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मनी परिवार का इकलौता बेटा था।
माता-पिता ने बताया कि 20 लाख रुपए का कर्जा उठाकर उन्होंने मनी के कनाडा भेजा था कि वह बुढ़ापे का सहारा बनेंगा। परिवार का कहना है कि उसकी मौत की खबर के बाद अब सारे सपने चकनाचूर हो गए। परिवार ने प्रशासन से बेटे का शव भारत लाने की मांग की है। उनका कहना है कि वह रीति रिवाजों के साथ बेटे को अंतिम विदाई दे सके।
इस मौके पर मृतक गुरविंदर सिंह के पिता सुखदेव सिंह ने कहा कि मेरा बेटा 9 महीने पहले कनाडा गया था, क्योंकि उनकी बहू भी पिछले दो साल से कनाडा में पढ़ रही है और उसने ही मेरे बेटे को वर्क परमिट पर बुलाया था। उन्होंने बताया कि मैंने कर्ज लेकर उसे कनाडा भेजा था। अब हमें समाचार मिला कि मेरा बेटा इस दुनियां में नहीं रहा। पिता ने रोते हुए बताया कि गुरविंदर सिंह ही हमारा सहारा था और इकलौता बेटा था।