
पटियालाः नशे के खिलाफ सख्ती से पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते देर रात राजपुरा पुलिस ने बंबीहा गैंग के एक सक्रिय नशा तस्कर को एनकाउंटर में घायल कर दिया। यह घटना राजपुरा के उप्पलहेड़ी इलाके में हुई। मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान तेजेंदर सिंह ने स्पेशल सेल पर फायरिंग की जवाबी कारवाई के दौरान तेजेंदर के टखने में गोली लगी।
घायल आरोपी की पहचान तेजिंदर सिंह उर्फ तेजी उर्फ पिंका के रूप में हुई है, जो बंबीहा गैंग का एक प्रमुख सदस्य था और राज्य में नशे के व्यापार में सक्रिय था। आरोपी तेजेंदर के पास ड्रग्स की गोलियां, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। तेजिंदर सिंह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन बंबीहा गैंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था, जिसे पंजाब पुलिस ने राज्य में नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए शुरू किया है। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तेजिंदर सिंह बंबीहा गैंग का अहम सदस्य था और उसके खिलाफ पहले से 5 केस दर्ज थे।
वह राज्य में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने में शामिल था। पुलिस के मुताबिक, तेजिंदर सिंह जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी से न सिर्फ बंबीहा गैंग को कमजोर किया जाएगा, बल्कि नशे के कारोबार में लगे अन्य अपराधियों में भी डर पैदा होगा। राज्य में नशे के खिलाफ सरकार और पुलिस का यह अभियान लगातार तेज किया जाएगा, ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके और समाज में इसका प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस ऑपरेशन को लेकर पंजाब पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई अपराधी नशे के व्यापार में शामिल रहेगा तो पुलिस उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शेगी और उसे पकड़ने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी।