पटियालाः राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में छात्रों द्वारा वीसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। इस मामले को लेकर आज पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने वीसी के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों से बातचीत की। गिल ने छात्रों से कहा, “आपकी समस्याएं महत्वपूर्ण हैं। मैं आपकी आवाज़ सुनने के लिए यहां आई हूं। हमें मिलकर आपके मुद्दों का समाधान करना होगा।” छात्रों से मुलाकात के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने जब उन्होंने मीडिया से बात की, तो उन्होंने कहा, “छात्रों का हक है कि उनकी समस्याएं सुनी जाएं।
हम सभी मिलकर इस स्थिति का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।” राज लाली गिल ने छात्रों के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता जताई और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करने का आश्वासन दिया। महिला आयोग की चेयरपर्सन राज गिल ने दावा किया विद्यार्थियों की मांगों के मद्देनजर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों की सहमति से सदस्य शामिल होंगे। कमेटी मामले की जांच उपरांत निष्पक्ष रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला छात्राओं से जुड़ा हुआ है। महिला आयोग इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर है।
बता दें कि बीते दिन प्रदर्शनकारी 3 छात्रों की हालत गर्मी के कारण बिगड़ गई थी। वहीं इस मामले को लेकर बीते दिन बनाई 9 सदस्यीय कमेटी के 3 सदस्यों कंट्रोलर एग्जामिनेशन डा. शरणजीत कौर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. मनोज शर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. जसलीन केवलानी ने इस्तीफ दे दिया था। इस दौरान एक सदस्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी अथारिटी ने मंगलवार को विद्यार्थियों के साथ बैठक में चंद मिनट पहले ही उन्हें बताया गया, जिस कारण पहुंचना असंभव था।
उन्हें लगा कि शायद यूनिविर्सिटी अथारिटी उन्हें इस मसले से दूर रखना चाहती है, इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया।वहीं इस मामले को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ला यूनिवर्सिटी के वीसी की तरफ से लड़कियों पर पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी करना अत्यंत शर्मनाक है। महिला आयोग को मामले का संज्ञान लेकर वीसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।