पटियालाः किसानों द्वारा आज पंजाब में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का ऐलान किया हुआ है। किसानों के बंद की कॉल का असर अधिकतर जिलों में देखने को मिला है। वहीं पंजाब बंद के दौरान सरवन सिंह पंधेर ने सुबह ही किसानों से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी। इस दौरान अब खनौरी बॉर्डर पर हिलजुल देखने को भी मिली है। दरअसल, किसान और पुलिस एक्शन मोड में हैं। किसानों को डर है कि पुलिस किसी भी वक्त आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को प्रशासन उठा सकता है।
Punjab: Big commotion on the border! Police and farmers in action mode#viralnews #breakingnews #bigbreaking #like #share #border #follow #explore #encounterindia #Flipkart #cheating #Marco #TravisHead pic.twitter.com/DxjmBTrQHt
— Encounter India (@Encounter_India) December 30, 2024
उधर, पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। खनौरी के पास पातड़ा कस्बे में बड़ी संख्या में गाड़ियां वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोलों के साथ तैयार खड़ी हैं। बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों के तहत किसी भी वक्त पुलिस इलाज के लिए उठाने को लेकर ऑपरेशन चला सकती है, जिसको लेकर किसानों में चर्चाएं चल रही है।