
पठानकोट/अजय सैनीः कोरोना महामारी के दौरान हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है। आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे इसकेा ध्यान में रखते हुए विधायक अमित विज ने सिटी का वाटर लेबल चैक करते के तहत तथा आने वाले दिनों में बीमारियों के न फैलने को लकर करवाई जाने वाली फोगिंग के संबंध में नगर निगम अधिकारी से बैठक की। इस अवसर पर एडीसी व एडिशनल कमिशनर सुरिन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक अमित विज ने कहा कि आने वाले दिनों में पठानकोट निवासियों को पीने के पानी की किल्लत का सामना न करना पडे इसलिए नगर निगम के साथ रिब्यू किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि हर वार्ड में वाटर लेबल चैक किया जाए तथा जिन वार्डों में पानी का स्तर नीचा है वहां समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समय लोग कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए आने वाले दिनों में फोगिंग करवाने का कार्यक्रम बनाया गया है। इसके लिए हर वार्ड में इंचार्ज लगाए गए हैं तथा टीमें भी बनाई गई हैं।