
पठानकोटः सुजानपुर के गांव मट्टी के अधीन आते रावी दरिया के पास दिखे 3 शकी व्यक्ति दिखाई दिए। मिली जानकारी के अनुसार उक्त शकी व्यक्ति जम्मू की ओर से रावी दरिया पार कर दाखिल हो रहे थे। दरअसल, गांव के ही कुछ लोगों ने शकी व्यक्तियों को देखे जाने की पठानकोट पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद इलाके में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा। इस दौरान ड्रोन के जरिये भी इलाके को खंगाला जा रहा। वहीं दूसरे जिले से सर्च के लिए फोर्स मंगवाई गई है। बताया जा रहा है कि रंजीत सागर डैम पर सुरक्षा भी बढ़ाई गई। दरअसल, पठानकोट अति संवेदनशील जिला है जहां पर आए दिन कहीं ना कहीं पर संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही हल्का भोआ में रावी दरिया के किनारे पर पंजाब जम्मू बॉर्डर पर एक्सप्रेस हाईवे पर काम कर रहे लोगों ने कुछ संदिग्ध देखे थे। जिसके बाद पुलिस की ओर से सर्च चलाया गया था।
अब एक बार फिर से बीती शाम पंजाब जम्मू सिमा पर सुजानपुर के गांव मट्टी के पास पढ़ते रावी दरिया में नहा रहे कुछ लोगों ने जम्मू की ओर से रावी दरिया के रास्ते पंजाब में दाखिल हो रहे तीन लोगों को देखा। जिनके पास एक बैग था और जो मेन रोड़ का पता पूछ रहे थे। जिन पर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने इन संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पठानकोट पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बीती रात से ही इलाके में सर्च अभियान चला रही है। यही नहीं ड्रोन के जरिए भी चप्पा चप्पा खंगाला जा रहा है ताकि अगर कोई संदिग्ध है तो उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। इसके अलावा दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है और रणजीत सागर डैम पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना शाहपुरकंडी के थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने जानकारी दी थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जो जम्मू से रावी दरिया को पार कर पंजाब में दाखिल हुए हैं। जो की संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं उनके पास एक बैग है और वह मेंन रोड के बारे में पूछ रहे हैं। जिसके चलते एसएसपी पठानकोट के दिशा निर्देश के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए बीती रात से ही पुलिस प्रशासन की और से कमांडो दस्ते के साथ अलग-अलग जगह पर सर्च चलाया जा रहा है ताकि किसी भी शरारती आंसर को कोई भी वारदात करने से पहले ही पकड़ा जा सके।
