पठानकोट। सीमावर्ती जिला होने के कारण पड़ोसी राज्य हिमाचल और जम्मू कश्मीर से भी मरीज जिले के सिविल अस्पताल पठानकोट में इलाज के लिए आते हैं और अपना इलाज कराने के बाद वापस लौट जाते हैं। इन सबके बीच आज सिविल अस्पताल पठानकोट का नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चला गया है, जिसका कारण अल्ट्रासाउंड विभाग के डॉक्टर द्वारा स्टाफ नर्स के साथ किया गया विवाद है, जिसके अनुसार स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है स्कैनिक सेंटर में तैनात दर्जा चार कर्मचारी को स्टाफ ने दूसरे विभाग में नियुक्त कर दिया और इसी के तहत स्कैन सेंटर के डॉक्टर ने स्टाफ नर्स के साथ बात की, जिसके बाद अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि उन्हें रोजाना स्टाफ की अलग-अलग विभागों में ड्यूटी दी जाती है और स्टाफ की कमी के कारण उन्हें एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ता है लेकिन आज जब अल्ट्रासाउंड विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी दूसरे विभाग में लगा दी गयी, अल्ट्रासाउंड विभाग के डॉक्टर ने कर्मचारियों के साथ किया दुर्व्यवहार उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डॉक्टर ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इस संबंध में लिखित शिकायत करें और दो दिन के अंदर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वे अपना संघर्ष तेज करेंगे।
उधर, इस संबंध में जब सिविल अस्पताल के एसएमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक लिखित शिकायत मिली है, जिसके आधार पर उनके द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी, अगर कोई आरोपी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी